नोएडा, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति के पैर में पुलिस
की गाेली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन तीनाें पर वाहन चाेरी का आराेप है। पुलिस ने इनके पास से चाेरी की एक बाइक और एक तमंचा
बरामद किया है।
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि शनिवार की रात में सेक्टर 58 के पुलिस सेक्टर 62 के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर एक बदमाश संदिग्ध अवस्था में आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर जाकर उसको घेर लिया गया। अपने काे घिरा देखकर युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमे सोहन पाल उर्फ सोनू घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर एटा निवासी शुभम व निखिल काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व एक चोरी की बाइक बरामद की है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
दुकान थी बंद अंदर से आ रही थी आवाजें लोगोंˈ को हुआ शक तो खोला शटर अंदर ऐसी हालत में मिला कपल फिर जो हुआ…
IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जोˈ केवल बरसात का ही पानी पीता है
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर मेंˈ रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
आप की उम्र 15 से 35 साल के बिच हैˈ तो ज़रूर पढ़ें ये पोस्ट वरना भविष्य में पड़ सकता है पछताना
हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़ेˈ राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन