रांची, 27 मई (Udaipur Kiran) । हर-हर महादेव की गुंज के साथ रविवार सुबह नक्षत्र वन (राजभवन) से बाल कांवड़ यात्रा 2025 निकाली गयी। शिव पार्वती के स्वरूप की आरती के बाद बाल कांविरया हाथों में कांवर-जल लेकर पहाड़ी बाबा मंदिर को प्रस्थान किए। सबसे आगे रथ में सवार शिव-पार्वती चल रहे थे। उनके पीछे गेरूवा वस्त्र पहने सैंकड़ों बच्चें बच्चियां कांवड़ यात्रा कर रहे थे। रातू रोड चौराहा, दुर्गा मंदिर होते हुए सभी कांवरिया पहाड़ी मंदिर पहुंचे जहां महाकाल बाबा का जलाभिषेक भी किया। बच्चों को गेरूआ परिधान, कांवड़ लोटा के अलावा जलाभिषेक के बाद उन्हें उपहार स्वरूप स्नैक्स, रेन कोट, फल, पेंसिल बॉक्स सहित अन्य सामान दिए गये।
इस दौरान बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहे। इस अवसर संस्थापक अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उदेश्य बच्चों में सनातन धर्म और हमारी सभ्यता-संस्कृति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि वे आगे बड़े होकर समाज में बेहतर कार्य को अग्रसर हो सकें। प्रवक्ता बादल सिंह ने कहा कि बाल कांवड़ यात्रा 2022 से निकाली जा रही है। इस यात्रा को लेकर लगातार लोगों में उत्साह बढ़ रहा है। बच्चों को सनातन से जोड़े रखना मुख्य उदेश्य है। इस बार रांची के अलावा पलामू, दुमका, हजारीबाग सहित कई जिलों के बच्चें भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।
मारवाड़ी युवा मंच रांची एवं नानौलिया अग्रवाल संघ ने भी बच्चों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रांची विधायक सी पी सिंह, प्रभात खबर के संपादक विजय पाठक, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन, समाजसेवी कुणाल अजमानी, स्वामी दिव्यानन्द, रवि प्रसाद, महेश सोनी, मुरारी मंगल सहित अन्य उपस्थित रहे।
——————–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
तिलक वर्मा को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान बनाया गया
PF: चेंज की है जॉब? तो PF अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें? ऑनलाइन स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस पढ़ें
ढोकला खिलाकर ससुराल वालों को रिझा रही हैं काजल राघवानी, आपको भी पसंद आएगा गुजराती बहू का ये अंदाज
ind vs eng: पांचवे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
राज्यों की सक्रिय भागीदारी से देश में रेयर अर्थ मिनरल की खोज को मिल रहा बढ़ावा : एसबीआई रिपोर्ट