टोंक, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उपChief Minister एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार काे अचानक टोंक रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान वे सवाईमाधोपुर डिपो की खड़ी बस में चढ़ गए और कंडक्टर से सवारियों की जानकारी मांगी. कंडक्टर शिवदास मीणा उन्हें पहचान नहीं पाए और हैरानी से देखने लगे. साथ मौजूद लोगों ने बताया कि यह प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. तब जाकर कंडक्टर ने बैरवा के पैर छू लिए.
बस स्टैंड पर फैली गंदगी देखकर डिप्टी सीएम नाराज हो गए. उन्होंने प्रबंधक को मौके पर बुलाया और फटकार लगाई. इसके बाद स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई भी की और साफ-सुथरे माहौल का संदेश दिया. साथ ही बंद पड़े बुकिंग विंडो को तुरंत चालू करने के निर्देश दिए. टोंक डिपो मैनेजर पवन मीणा ने बताया कि डिप्टी सीएम ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और बंद पड़ी बुकिंग विंडो चालू करने के आदेश दिए हैं. फिलहाल स्टाफ की कमी है, इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा. स्टाफ बढ़ने के बाद विंडो चालू कर दी जाएगी. जयपुर जाते समय बैरवा ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी निरीक्षण किया. छात्रों ने शिकायत की कि कॉलेज के पास रोडवेज बसें नहीं रुकतीं. इस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को कॉलेज के पास बस स्टॉप बनाने के आदेश दिए. कुछ देर बाद ही मुख्यालय से आदेश जारी कर दिए गए.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह के दो शोरुम को एसीबी ने किया सील
राजस्थान में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश! युवक के साथ अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल, बन्दूक की नोक पर मांगी इतनी रकम
Durga Puja Fast : नवरात्रि व्रत तोड़ा ऐसे तो पड़ेगी मुश्किल ,जान लें ये 5 सबसे बड़ी सावधानियां
11-15 अक्टूबर के बीच इंडो-नेपाल यूथ गेम्स चैंपियनशिप को तैयार नेपाल का पोखरा स्टेडियम
भारतीय उच्चायोग ने लंदन में गांधी की प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ को बताया शर्मनाक, कार्रवाई की मांग