मथुरा, 30 अप्रैल . थाना जैंत पुलिस, एसओजी एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. वह अंतरराज्यीय गो तस्कर गिरोह में भी संलिप्त है.
सदर सीओ संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात देवी आटस रोड पर गो तस्कर हरियाण राज्य के सालाहेडी निवासी शाैकत मेव को पकड़ा है. आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शौकत मेव मूलरूप से हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है और गो तस्करी के कई मामलों में वांछित था. वह 23 मई 2024 को चेकिंग के दौरान पुलिस बैरियर तोड़कर फरार हो गया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी. बीती रात जैंत थाना पुलिस को सूचना मिली कि शौकत इलाके में फिर से सक्रिय है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. जांच के दौरान शौकत ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस के रोकने पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे शौकत के दोनों पैरों में गोली लग गई.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शौकत को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक तमंचा, कुछ कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि शौकत बड़े पैमाने पर अंतरराज्यीय गौ तस्करी के धंधे में लिप्त था और हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय नेटवर्क चला रहा था. आराेपित पर 25 हजार रुपये के इनाम घाेषित किया गया था. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
———————
/ महेश कुमार
You may also like
कयामत की घड़ी में 10 सेकंड हुए कम, तबाही से बस इतनी दूर है दुनिया 〥
देशभर में जातीय गणना कराना प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय: ललन सिंह
पानी के मुद्दे पर 5 से 7 मई तक इनेलो करेगी प्रदर्शन
राज्यपाल से झारखंड राज्य ग्राम प्रधान संघ के शिष्टमंडल सहित अन्य लोगों ने की मुलाकात
यूट्यूब चैनल और संपादक के खिलाफ मामला दर्ज