नई दिल्ली, 26 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत का युवा आज अपने परिश्रम और नवाचार से दुनिया को यह दिखा रहा है कि हममें कितना सामर्थ्य है. वहीं हमारी सरकार हर कदम पर यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के युवाओं के लिए रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ें.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नई नियुक्ति पाने वाले 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्थानों से जुड़े जनसमूह को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट में सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की है. इसका उद्देश्य है- ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना और भारत के युवाओं को ग्लोबल स्टैंडर्ड वाले प्रॉडक्ट बनाने का मौका देना है. इससे ना केवल देश के लाखों छोटे उद्योंगो और लघु उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पूरे देश में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स 2025) का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भारत आज हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ रहा है और आज देश में युवाओं के लिए नए अवसर बन रहे हैं. कुछ ही दिन बाद मुंबई में वेव्स 2025 का आयोजन होगा. इस आयोजन के केंद्र में देश के युवा क्रिएटर्स हैं. मीडिया, गेमिंग और एंटरटेनमेंट से जुड़े नवाचारियों को पहला बड़ा मंच मिलेगा. स्टार्टअप्स को निवेशकों और इंडस्ट्री लीडर्स से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा.
प्रधानमंत्री ने नारीशक्ति की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं. ब्यूरोक्रेसी, स्पेस और साइंस में बेटियां नई ऊंचाइयां छू रही हैं. ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण पर भी सरकार का विशेष ध्यान है. बैंक सखी, कृषि सखी जैसी योजनाएं महिलाओं को अवसर दे रही हैं. आज भारत में 90 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह हैं. इनमें 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं.
प्रधानमंत्री ने सिविल सर्विसेज डे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में ‘नागरिक देवो भव: मंत्र’ सर्वोपरि होना चाहिए. हर अधिकारी को नागरिकों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने विश्वास जताया कि भारत सामर्थ्य और ईमानदारी से विकसित बनेगा. देश की समृद्धि में हर वर्ग का योगदान रहेगा. भारत दुनिया में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है.
———–
/ अनूप शर्मा
You may also like
मौत के बाद बॉडी में आने लगते हैं ऐसे बदलाव.. कई लोगों को मरते देख चुकी नर्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे ⤙
Poultry Farming Subsidy 2025: Get Up to 40% Government Grant for Layer Chicken Farming
यूपी सिडको में प्रशिक्षित मैनपावर बढ़ाने पर योगी सरकार का जोर
'ज्यादा सोचने का नहीं, बस कर डालते हैं!', मोनालिसा का यह पोस्ट हो रहा वायरल
कभी स्कूल में बच्चे उड़ाते थे मजाक, फिर लड़का बन गया हॉट लड़की, अब हर कोई बनाना चाहता है अपनी GF ⤙