Next Story
Newszop

बारिश से उफनाई चांदन नदी, दो जगह तटबंध ध्वस्त, खतरे में सन्हौली और भड़ोखर गांव

Send Push

भागलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।बीस साल पहले तक बाढ़ की मार झेलने वाला जगदीशपुर क्षेत्र एक बार फिर से बाढ़ की तबाही से आशंकित है। तीन दिनों तक हुई लगातार बारिश की वजह से चांदन और उसकी सहायक नदियां उफान पर है। नदियों में अचानक जलस्तर के वृद्धि होने और तेज बहाव के कारण जगदीशपुर के सन्हौली और भड़ोखर गांव के समीप दो जगहों पर नदी का तटबंध ध्वस्त हो गया है।

सन्हौली गांव में तटबंध ध्वस्त होने के कारण बाढ़ का पानी गांव में घुस रहा है। सन्हौली गांव में पंचायत भवन के पास व भड़ोखर गांव में गाड़ी घाट पुल के पास तटबंध ध्वस्त हुआ है। इसी तरह से नदी के जलस्तर में वृद्धि होती रही तो दोनों गांव के साथ साथ अन्य गांव के डूबने का खतरा बढ़ जाएगा। पंचायत के मुखिया मरगुब ने बताया कि अभी तक प्रशासनिक स्तर से तटबंध की मरम्मती को लेकर कोई पहल नहीं की गयी है। अविलंब तटबंध की मरम्मती नहीं हुई तो इलाके में बाढ़ से तबाही मच सकती है। वहीं जगदीशपुर अंचलाधिकारी अमर कुमार शर्मा ने बताया कि जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now