परिजनों से मुलाकात कर दिया सरकार ने सहायता का भरोसा
रायपुर 24 अप्रैल . मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज (गुरुवार ) काे जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत प्रदेश के कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और अर्थी को कंधा दिया. उन्होंने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है. उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा. स्वर्गीय मिरानिया के पावन स्मृतियों को सहेजने और चिर स्थायी बनाने लिए सरकार किसी सड़क या चौक को उनके नाम पर नामकरण करेगी. आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट की है. पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हुई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला और घाटी के विकास को गति मिली थी. आतंकवादियों ने पर्यटकों के जरिए कश्मीर और देश को अस्थिर करने की कोशिश की है. पूरा देश एकजुटता के साथ इस अमानवीय कृत्य का बदला लेगा. पाकिस्तान की शह पर हुए इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधायक किरण देव, विधायक श्री राजेश मूणत और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
Pakistan Violates Ceasefire Again Along LoC in Kupwara, Uri and Akhnoor Sectors
Avoid These 5 Financial Mistakes at Age 50—Start Planning Today
भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस किया बंद, उठाया एक और सख्त कदम
घर का आधा हिस्सा पंजाब तो आधा हरियाणा में, बिजली कनेक्शन लेने को बनवानी पड़ी बीच में दीवार 〥
ईडी ने मध्य प्रदेश में छापेमारी की