कुल्लू, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिले के भुंतर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली निवासी बताया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस दल भुंतर एयरपोर्ट के समीप नियमित गश्त पर था, इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 24 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेरोइन को कब्जे में लेकर युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान प्रथम गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी फ्लैट नंबर 1-डी, टॉवर नंबर 2, एपी वॉनडर्स, रिठाला डाकघर, रोहिणी सेक्टर-7, जिला उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग, दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने किया सम्मानित
हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार
अजीत कुमार की अगली फिल्म AK64 की घोषणा अगस्त 2025 में होने की संभावना
राजस्थान: छुट्टी पर घर आया था फौजी, ससुराल जाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार
झाबुआ: मेरा थाना मेरा वन अभियान अंतर्गत पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया पौधारोपण