– ग्रीन लॉजिस्टिक्स की दिशा में बड़ा कदम, रेलवे का ऑटो यातायात हिस्सेदारी 17.1 प्रतिशत से बढ़कर 27.6 प्रतिशत
नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय रेल के दिल्ली मंडल ने हरियाणा स्थित मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के मानेसर परिसर से 100वीं रेक रवाना कर ग्रीन लॉजिस्टिक्स की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है।
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे गति शक्ति टर्मिनल (जीसीटी) का उद्घाटन गत 17 जुलाई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था। 46 एकड़ में फैले इस परिसर में 8.2 किलोमीटर लंबे विद्युतीकृत कॉरिडोर पर 4 फुल-लेंथ रेक हैंडलिंग लाइनें और एक इंजन एस्केप लाइन की सुविधा विकसित की गई है।
जीसीटी से पहली रेक 17 जुलाई को नागपुर के लिए रवाना की गई थी। इसके बाद लगातार प्रगति करते हुए 22 अगस्त को यहां से 100वीं रेक भी भेजी गई। अधिकारियों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में ऑटोमोबाइल यातायात के लिए रेलवे का उपयोग उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है। इस दौरान रेलवे का कोएफ़िशिएंट 17.1 से बढ़कर 27.6 प्रतिशत तक पहुंचा है।
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल परिचालन दक्षता को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्रीय ऑटोमोबाइल आपूर्ति शृंखला को सुदृढ़ करने में भी अहम भूमिका निभा रही है। इससे सड़कों पर दबाव कम होगा और कार्बन उत्सर्जन में भी भारी कमी आएगी। यह भारत की सतत और पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था की परिकल्पना के अनुरूप है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
भारत जल्द ही स्थापित करेगा अपना पहला अंतरिक्ष स्टेशन: पीएम मोदी
ट्रंप का वो 'दोस्त' जिसे मस्क ने कहा था 'सांप', अब भारत में संभालेगा सबसे बड़ी जिम्मेदारी
माफिया प्रवृत्ति को प्रदेश से जड़मूल उखाड़ दिया गया : मुख्यमंत्री योगी
चीन का ई-कॉमर्स : पहले सात महीनों में शानदार वृद्धि
आयकर को सरल बनाने के मोदी सरकार के प्रयासों को उद्योगपति भजनका ने सराहा