रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को राजधानी रांची में कई थाना प्रभारियों सहित 34 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। रणविजय शर्मा को लोअर बाजार थाना प्रभारी बनाया गया है।
इन अधिकारियों काे मिली नई तैनाती-
-रणविजय शर्मा, थाना प्रभारी लोअर बाजार
-ब्रह्मदेव प्रसाद, थाना प्रभारी अरगोड़ा
-रवि कुमार सिंह, थाना प्रभारी डेली मार्केट
-कृष्ण कुमार साहू, थाना प्रभारी सुखदेव नगर
-रेनू गुप्ता, यातायात थाना प्रभारी गोंदा
-मनोज कुमार, प्रभारी नियंत्रण सीसीआर
-जयप्रकाश राणा, पुलिस निरीक्षक सदर पश्चिमी अंचल
-सतीश कुमार गोराई, पुलिस निरीक्षक सोनहातू अंचल
-दयानंद कुमार, साइबर थाना
-आलोक सिंह, साइबर थाना
-तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, साइबर थाना
-महेश्वर रंजन, साइबर थाना
-अभिषेक कुमार राय, थाना प्रभारी खेलगांव
-अभिषेक कुमार 2, थाना प्रभारी लापुंग
-प्रवीण कुमार 2, थाना प्रभारी नगड़ी
-प्रवीण कुमार मोदी, थाना प्रभारी तमाड़
-सिद्धांत, थाना प्रभारी ठाकुरगांव
-गणेश यादव, थाना प्रभारी विधानसभा
-दीप नारायण सिंह, ओपी प्रभारी पुनदाग
-गगन कुमार ठाकुर, ओपी प्रभारी मुरी
-सुजीत कुमार उरांव, प्रभारी दलादली ओपी
-प्रेम प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी सोनहातू
-सचिन कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी सिकदरी
-विश्वजीत कुमार सिंह, प्रभारी डीसीबी शाखा
-दीपक कुमार सिन्हा, पुलिस केंद्र रांची
-कुंदन कुमार, पुलिस केंद्र रांची
-चंद्रशेखर सिंह, पुलिस केंद्र रांची
-रोशन कुमार, पुलिस केंद्र रांची
-विकास कुमार सिंह, पुलिस केंद्र रांची
-संतोष कुमार यादव, पुलिस केंद्र रांची
-विनीत कुमार, पुलिस केंद्र रांची
-चंदन कुमार, पुलिस केंद्र रांची
-रविंद्र नाथ सिंह, पुलिस केंद्र रांची
-कृष्ण कुमार तिवारी, पुलिस केंद्र रांची
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB की सर्जिकल स्ट्राइक: रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, पकड़े जाने पर फेंक दिए रूपए
शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर, अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
टीम का ध्यान वनडे विश्व कप 2025 पर केंद्रित है: स्मृति मंधाना
ब्रेक लेने के बारे में सोचने से पहले मुझे अभी बहुत कुछ करना है : दिल संधू