काठमांडू, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर भगवान श्रीराम के जन्मस्थान को लेकर विवादित बयान दिया है। ओली का दावा है कि भगवान श्रीराम का जन्मस्थान नेपाल में ही है।
काठमांडू में एक कार्यक्रम में मंगलवार को प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि भगवान श्रीराम के जन्मस्थान को लेकर नेपाल के बाकी नेता क्यों डरते हैं? ओली ने फिर बयान दिया है कि भगवान श्रीराम का जन्मस्थान अयोध्या में नहीं, बल्कि नेपाल के चितवन जिला के ठोरी में ही हुआ था। उन्होंने कहा कि इस बात को पूरी दुनिया में प्रचारित करना चाहिए।
कार्यक्रम में ओली ने कहा कि नेपाल के नेता भगवान श्रीराम के वास्तविक जन्मस्थान का प्रचार करने में क्यों डरते हैं? किससे डरते हैं? यह समझ में नहीं आता। ओली ने कहा कि कोई देश नाराज हो जाएगा, इसलिए इस बात को कहने में डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। ओली ने नेपाल के नेताओं से इस बात का खुल कर प्रचार करने को भी कहा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
डरा रही लॉर्ड्स टेस्ट की पिच की पहली झलक, 'बेजबॉल' यह क्या करना चाहा रहा है?
'जब मैं दिल्ली पहुंचता हूं, तो सोचने लगता हूं कि मैं यहां से कब जाऊंगा... नितिन गडकरी ने क्यों कही ये बात
पाकिस्तान में तख्तापलट की आहट, फील्ड मार्शल के बाद अब राष्ट्रपति बनेंगे मुनीर? टेंशन में जरदारी
पन्ना: गरीब आदिवासी को मिला लगभग 1 करोड़ का हीरा
बनी में ऐतिहासिक हरि प्रयाग कुंभ मेले का भव्य शुभारंभ