दुमका, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के संबंद्ध आदित्य नारायण कॉलेज में शिक्षक की ओर से आदिवासी छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला गुरुवार को सामने आया है।
इस बावत संताल परगना छात्र समन्वय समिति ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कार्रवाई का मांग किया है। कॉलेज के 19 वर्षीय छात्रा से प्रोफेसर डॉ नीरज प्रसाद पर अनुचित रूप से यौन स्पर्श, छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप लगाया गया है। छात्र समन्वय समिति ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप प्रोफेसर को निलंबित कर उन पर कार्रवाई की मांग किया है।
छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम एवं राजीव बास्की ने कॉलेज के प्रधानाध्यापक से मिलकर कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाये। इस प्रकार के कुकृत्य के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। कॉलेज प्रशासन त्वरित एवं जरूरी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें अन्यथा छात्र समन्वय समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
उल्लेखनीय है कि मामले को लेकर बुधवार देर शाम पीड़िता अपने परिजनों के साथ मुफस्सिल थाना पहुंची। जहां घटना के संबंध में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। छात्रा यूजी सेमेस्टर-1 की छात्रा है। परीक्षा केंद्र में शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगायी है। मामले में थाना प्रभारी ने पीड़ित छात्र को आश्वस्त किया कि मामले जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। मामले में प्राचार्य डा संजय सिंह ने बताया कि मामले में कॉलेज प्रशासन गंभीर है। मामले की जांच कर शिक्षक के लिखाफ कार्रवाई की जायेगी। मौके पर निखिल मुर्मू, अंकित सोरेन, रितेश मुर्मू मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
भारतीय राष्ट्रवाद के जागरण कर्ता स्वामी विवेकानंद
बदलाव की दास्तां: कभी सप्ताह में 39 मरीज आते थे, अब 11,600 से ज्यादा लोग करते हैं सरकारी अस्पतालों पर भरोसा
उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चार धाम यात्रा बाधित, हिमाचल में 55 लोग लापता
बूथ जीतो, चुनाव जीतो: जदयू की दूसरे चरण की बैठक में कार्यकर्ताओं को मिला जीत का मंत्र
गुजैनी में प्रतियोगी छात्रों से धोखाधड़ी, पुलिस भर्ती का झांसा देकर 5.40 लाख हड़पे, धमकी देकर डराया