– जल प्रभाव से प्रभावितों का सर्वे करके तत्काल रिपोर्ट दें – कलेक्टर
रीवा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रीवा जिले में पिछले 24 घंटे में लगातार बारिश के कारण नदी-नालों के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। जिले में शनिवार को गुढ़ तहसील में 220 मिलीमीटर और हुजूर तहसील 205 मिलीमीटर वर्षा होने के कारण बीहर नदी का जल स्तर बढ़ गया है। रीवा में बीहर नदी दोपहर 3 बजे खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही थी।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को राहत और बचाव के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीहर नदी के छोटी पुल, करहिया घाट, करहिया पुल तथा अन्य जगहों का दौरा किया। कलेक्टर ने जल भराव से प्रभावित व्यक्तियों के लिए गवर्मेंट स्कूल गुढ़ चौराहा में बनाए गए दो राहत केन्द्रों का निरीक्षण कर पीड़ितों से मुलाकात की। इसमें वार्ड क्रमांक 40 और 44 के नई बस्ती क्षेत्र के 26 परिवारों के 88 लोगों को रखा गया है। राहत केंद्र में प्रशासन तथा नगर निगम द्वारा पीड़ितों के लिए आवास, पानी, नाश्ता, उपचार की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने जल भराव से पीड़ितों से राहत केन्द्र में दी गई सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को नाश्ता, भोजन और पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला को राहत केन्द्रों में उपचार दल तैनात करने के निर्देश दिए। गवर्मेंट स्कूल में नगर निगम के प्रभारी शहरी आजीविका परियोजना अभिमन्यु सिंह तथा उपायुक्त एसएम सिद्दीकी द्वारा पीड़ितों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश ताण्डेकर को जल भराव से पीड़ितों के लिए खाद्यान्न का वितरण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर वैशाली जैन को जल भराव से प्रभावित वार्ड क्रमांक 40 के घरों का आज ही सर्वे करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सर्वे में यदि किसी तरह की हानि दर्ज होती है तो शासन के मापदण्डों के अनुसार राहत राशि का प्रकरण तत्काल दर्ज करके पीड़ितों को राहत राशि दें। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि कंट्रोल रूम में जिम्मेदार अधिकारी 24 घण्टे तैनात रहें। तहसीलों के कंट्रोल रूम जल संसाधन विभाग, बाणसागर बांध, बकिया तथा टमस बराज से लगातार सूचनाएं प्राप्त करते रहें। प्राकृतिक आपदा के समय में यदि कोई व्यक्ति मदद के लिए फोन करता है तो तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित करें। किसी भी गांव में जल भराव अथवा बाढ़ की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित क्षेत्र के जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा पटवारी को सूचना दें। सूचनाएं देने में किसी भी तरह की देरी होने पर कार्यवाही की जाएगी। मैहर, सतना और अमरपाटन के कंट्रोल रूम से भी संपर्क में रहकर वर्षा की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करें।
कलेक्टर ने नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित कंट्रोल रूम प्रभारी मुरारी प्रसाद ने बताया कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहते हैं। जल भराव से निपटने के लिए 12 जेसीबी मशीनें, एक पोकलेन मशीन, पानी निकालने के लिए चार पंप सहित राहत और बचाव की टीमें तैनात हैं। शहर में 19 स्थानों पर बाढ़ से प्रभावितों के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं। इनमें से चार स्थानों गवर्मेंट स्कूल क्रमांक एक एवं दो, जगन्नाथ मंदिर तथा संस्कृत कालेज में जल भराव से प्रभावितों को ठहराया गया है। जिनमें नगर निगम द्वारा भोजन, नाश्ता, पानी, गद्दे, प्रकाश आदि की सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। इनमें मेडिकल टीम भी तैनात है। नगर निगम की टीम के द्वारा सतत रूप से बाढ़ राहत और नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है। आंशिक रूप से निपानिया का भी कुछ क्षेत्र जल भराव से प्रभावित है। इसके अतिरिक्त शहर में जहां भी जल भराव की समस्या की जानकारी मिली है नगर निगम की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर ने निरीक्षण के समय उपस्थित एडीएम सपना त्रिपाठी तथा एसडीएम वैशाली जैन को नदियों के जल स्तर में निगरानी तथा राहत और बचाव कार्य के संबंध में उचित प्रबंध के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला कमाण्डेंट होमगार्ड मीनाक्षी सिंह को सभी दलों को तैयार रखने तथा त्योंथर क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यातायात प्रभारी तथा उप पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के पुलों में अनावश्यक भीड़ न होने दें। लोगों को नदी के किनारों तथा पुलों से दूर रहने के लिए लगातार एनाउंसमेंट करें। निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार, सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरानˈ
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देशˈ
गाँव में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना, युवक पर गंभीर आरोप
दिल के ब्लॉकेज के लिए देसी उपाय: एक अनुभव साझा
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाईˈ