हावड़ा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
हावड़ा के लिलुआ इलाके में गुरुवार रात शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। घटना में 26 वर्षीय एक युवक की हत्या हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी सौविक दत्ता के रूप में हुई है, जो इलाके में एक उभरते फुटबॉलर के तौर पर जाने जाते थे।
सूत्रों के अनुसार, सौविक गुरुवार रात लिलुआ के पटुआपाड़ा इलाके में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान अमित रायचौधरी नामक युवक भी मौजूद था। अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस हिंसक रूप ले ली और आरोप है कि अमित ने धारदार हथियार से सौविक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल सौविक वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही आरोपित अमित को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हत्या केवल शराब पार्टी में हुए विवाद का नतीजा थी या इसके पीछे कोई और गहरा कारण छिपा हुआ है। इधर, मृतक के परिवारजन आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
पश्चिम बंगाल के प्रवासी मुसलमान मज़दूरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बोलीं ममता बनर्जी
राजस्थान के इस जिले में गिरेंगी 200 से अधिक स्कूल बिल्डिंग, 84 संस्थान होंगे प्रभावित
जीब्वन में हासिल करना चाहते है धन, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य तो वीडियो में जाने गायत्री मंत्र के ये 13 गुप्त उपाय, जो बदल देंगे किस्मत
मेरिकी टैरिफ का असर: भागलपुर का रेशमी कारोबार संकट में, करोड़ों रुपये का माल डंप
भूलकर भी इन 5 लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे`