लखनऊ, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के इन्दिरा नगर थाना क्षेत्र के अशोका अपार्टमेंट में छिपे तीन असलहा तस्काराें काे यूपी एसटीएफ की टीम ने
गिरफ्तार किया है।
यूपी एसटीएफ की जारी विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार आरोपिताें में गाजीपुर जिले के निवासी सुधांशु राय उर्फ बिट्टू, मऊ के सुधांशु राय और मऊ के हर्षित राय शामिल हैं। तीनाें असलहा तस्करी में गाेरखधंधे में लिप्त थे और उनकी तलाश पुलिस के साथ एसटीएफ कर रही थी।
एसटीएफ के मुताबिक तीनाें आराेपिताें काे उस वक्त दबाेचा गया जब वे बिहार और मध्य प्रदेश से अवैध पिस्टल को 25 हजार में खरीदकर और उसे लखनऊ में 40 हजार में बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार कर रहे थे। तीनों तस्करों ने पूछताछ में कबूल किया कि दूसरे राज्यों से अवैध असलहाें काे लाकर उत्तर प्रदेश में पूर्व में कई लाेगाें से डील कर चुके हैं। इनके पूरे नेटवर्क काे खंगालते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र