शिमला, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा विधायक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व Chief Minister स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर राजनीति की गई और कार्यक्रम की गरिमा को नजरअंदाज किया गया. इस आयोजन को मोदी विरोधी का मंच बनाया गया.
उन्होंने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र भले ही एक गैर सरकारी संस्था की ओर से बांटे गए, लेकिन आयोजन पूरी तरह से सरकारी स्तर पर किया गया. Himachal Pradesh सरकार की ओर से रिज मैदान में जनसभा रखी गई, जिसमें यह अपेक्षा थी कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के योगदान और व्यक्तित्व पर चर्चा की जाती, साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के समक्ष रखा जाता. लेकिन कार्यक्रम में Chief Minister सहित किसी भी कांग्रेस नेता ने वीरभद्र सिंह को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया और न ही सरकार की किसी उपलब्धि की बात की. पूरा कार्यक्रम केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार की आलोचना तक ही सीमित रहा.
रणधीर शर्मा ने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता, चाहे वह राष्ट्रीय स्तर के हों या प्रदेश स्तर के, मोदी फोबिया से ग्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व Chief Minister को श्रद्धांजलि देना था, उसे भी कांग्रेस नेताओं ने राजनीतिक मंच बना दिया.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जो नेता प्रतिमा अनावरण जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर नहीं आए, वे अगले ही दिन हिमाचल की वादियों में घूमने आ रहे हैं. यह साफ तौर पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का अपमान है और कांग्रेस पार्टी के असंवेदनशील रवैये को दर्शाता है.
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इस वर्ष जब Himachal Pradesh में भयंकर प्राकृतिक आपदा आई, सैकड़ों लोगों की जान गई, गांव के गांव उजड़ गए, उस समय कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने प्रदेश की सुध नहीं ली. चाहे सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी हों या प्रियंका गांधी, कोई भी प्रभावित लोगों से मिलने या संवेदना प्रकट करने नहीं आया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का मकान हिमाचल में है और वे हिमाचल को अपना घर बताती हैं, लेकिन आपदा के समय वह भी हिमाचल नहीं आईं. अब जब मौसम साफ हो गया है तो कांग्रेस नेता राजनीतिक पर्यटक बनकर प्रदेश घूमने आ रहे हैं, जिससे उनकी मानसिकता का पता चलता है.
रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की चुनावी गारंटियों पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के समय प्रियंका गांधी ने महिलाओं से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में हर महिला को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, लेकिन लगभग तीन साल बीत जाने के बावजूद यह वादा पूरा नहीं हुआ. कल के कार्यक्रम में भी इस विषय पर कोई चर्चा नहीं की गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस नेता केवल झूठे वादे और गारंटियां देकर सत्ता में आते हैं और फिर उन्हें भूल जाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
Ranji Trophy: 20 महीने से टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में ठोका शतक
IPL नहीं, 'टेस्ट' है... ये क्या ब्लंडर कर बैठे वैभव सूर्यवंशी, उपकप्तानी मिलते ही कर दिया बड़ा अपराध
Rajasthan Police Result 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब तक आएगा? कहां और कैसे होगा डाउनलोड
'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने सिराज, टेस्ट क्रिकेट को बताया 'पसंदीदा फॉर्मेट'
जयपुर में आयकर विभाग का एमटीएस 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार