कटिहार, 22 अप्रैल . हज यात्रियों के लिए अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद मंगलबजार में मंगलवार को दुआ मजलिस का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य हज समिति पटना के निर्देशानुसार हज यात्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम और टीकाकरण कार्य के तहत हुआ.
इस अवसर पर बिहार राज्य हज समिति पटना के चेयरमैन अब्दुल हक साहब, उनके निजी सलाहकार मो.अख्तर, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण कटिहार के अनीश कुमार सिंहा, डॉ अनबार उर्फ गुलाब हज ट्रेनर और नौमान अख्तर कार्यालय कर्मी उपस्थित हुए.
कार्यक्रम में बताया गया कि हाजियों के लिए सदर अस्पताल में 23 से 28 अप्रैल 2025 तक टीकाकरण किया जाएगा. दुआ मजलिस में मस्जिद के इमाम, मदरसा के शिक्षक और प्रसिद्ध व्यक्तियों ने भाग लिया.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हज यात्रियों को हज यात्रा के लिए तैयार करना और उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान करना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम और टीकाकरण कार्य हज यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे अपनी यात्रा को सुरक्षित और सफलतापूर्वक पूरा कर सकें.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
कांके डैम को देख बिफरे सेठ, लांग टर्म योजना बनाने का निर्देश
Auspicious Dream: किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें.. फिर धनवान बनने में नहीं लगती है देर ι
नदियों पर डैम बनाने से पर्यावरण हो रहा प्रभावित : सरयू
गवाही से मुकरने वाले पुलिसकर्मियों के केस की होगी समीक्षा: एडीजी
किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं : कुलपति