Next Story
Newszop

गंदगी बीमारी की जड़ है, इसे दूर करना सबका दायित्व : जिलाधिकारी

Send Push

मीरजापुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में अब गंदगी नहीं बचेगी, बीमारियों को मात दी जाएगी! एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की धमाकेदार शुरुआत मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से हुई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने खुद मोर्चा संभालते हुए फीता काटा, प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई और स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम को साफ-सफाई की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गंदगी बीमारी की जड़ है और इसे जड़ से खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से लेकर पंचायत, शिक्षा और नगर निकाय तक हर विभाग को निर्देशित किया कि इस बार अभियान सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि जमीन पर दिखना चाहिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश, अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और बड़ी संख्या में आशा, एएनएम, चिकित्सक व कर्मी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर घरों में बच्चों की जांच करेंगी। जिन बच्चों में बुखार या कुपोषण के लक्षण होंगे, उन्हें तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल या एनआरसी (न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) में भर्ती कराया जाएगा।बच्चों को भी इस लड़ाई में भागीदार बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हर दिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जाए। साथ ही पोस्टर और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित हों ताकि स्वच्छता की अलख बच्चों के जरिए घर-घर पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, जलभराव खत्म करने और हैंडपंपों की मरम्मत के निर्देश पंचायत विभाग को दिए गए। वहीं शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग, कूड़ा निस्तारण और सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपी गई है। सभी अधिकारी खुद निगरानी करेंगे और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now