कोलकाता, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीमा पार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रानीनगर पुलिस ने सोमवार देर रात राजानगर काली मंदिर के पास छापेमारी कर दस सोने के बिस्कुट बरामद किए है। बरामद सोने का कुल वजन एक हजार 166.7 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपितों शिवनाथ मंडल और ललन मंडल को गिरफ्तार किया और साथ ही उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सोना बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से लाया गया था और इसे एक संगठित नेटवर्क के जरिए देशभर में खपाने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार को लालबाग एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी दस दिन की हिरासत की मांग करेगी।
अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा है। जांच दल इस बात की पड़ताल कर रहा है कि यह नेटवर्क कब से सक्रिय है, सोना किस मार्ग से भारत में लाया जा रहा था और इसमें किन-किन लोगों की भागीदारी है।
आरोपितों के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हाल के दिनों में भारत–बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
गौरतलब है कि महज 24 घंटे पहले ही बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र से सोने की एक और बड़ी खेप जब्त की थी।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
भारी वर्षा के कारण रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द
आपके घर हूपर नहीं आ रहा तो क्यूआर कोड स्कैन करे, मिलेगा समाधान
राजस्थान हम सबका परिवार, लड़ेंगे तो प्रॉब्लम, साथ रहेंगे तो समाधान: राजे
टैंकर की टक्कर से बाइक सवार जातरू की मौत, दूसरा घायल
प्रो. युगल किशोर मिश्र का निधन, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिवार में शोक की लहर