उज्जैन, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस को चुनौती देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बदमाश जब पुलिस की गिरफ्त में आए तो हाथ जोडक़र माफी मांगने लगे. दोनों बदमाश आदतन अपराधी है.
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि अभिषेक पुत्र गोवर्धन चौहान निवासी विराट नगर और विक्की पुत्र दिलीप राठौर निवासी रामी नगर ने करीब एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में दोनों युवक पुलिस को चुनौती दे रहे थे कि यदि पुलिस उन्हें जेल भेजेगी, तो उनके पिता उन्हें छुड़ा लेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो में पुलिस को धमकी भरे लहजे में चैलेंज भी किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. चिमनगंज पुलिस ने Monday रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि जब बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तो उन्होने हाथ जोडक़र माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 23.56 लाख की महाठगी: साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार
ड्रम वाली मुस्कान बोली- प्रेग्नेंट हूं, करवाचौथ का व्रत नहीं रखूंगी, बच्चे के लिए अहोई अष्टमी की पूजा करूंगी
उदयपुर : आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, मौताणे की मांग को लेकर भड़की थी हिंसा
IPL 2026: ऑक्शन से पहले KKR कर सकती है 3 बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड, वेंकटेश अय्यर पर गहराया संकट
उपराष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय पहलों में 'सहानुभूति से अवसर' की ओर बदलाव की सराहना की