अगली ख़बर
Newszop

डब्ल्यूबीएसएससी भर्ती परिणाम घोषित, 17 नवम्बर से इंटरव्यू दस्तावेज़ सत्यापन शुरू

Send Push

कोलकाता, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) .

लंबे इंतज़ार के बाद West Bengal स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) ने शुक्रवार को ग्यारहवीं–बारहवीं कक्षा के शिक्षकों की भर्ती Examination 2025 का परिणाम जारी किया, लेकिन आयोग की वेबसाइट ठप पड़ जाने से अधिकांश उम्मीदवार देर रात तक अपना रिजल्ट ऑनलाइन नहीं देख सके.

आयोग सूत्रों के अनुसार, ग्यारहवीं–बारहवीं स्तर के करीब सवा दो लाख अभ्यर्थियों का परिणाम एक साथ अपलोड करने के कारण वेबसाइट पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया. इसी बीच ग्रुप–सी और ग्रुप–डी पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए भी सर्वर उपयोग में होने से वेबसाइट कई घंटों तक ठप रही. उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि आयोग की साइट “क्रैश” कर गई. हालांकि, एसएससी अधिकारियों ने दावा किया कि रात 12 बजे के बाद अधिकांश Examination र्थी अपने अंक देख पाने में सक्षम हुए.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इसी वर्ष अप्रैल में वर्ष 2016 की एसएससी भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी, जिसके तहत लगभग 26 हजार शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति हुई थी. इनमें 17 हजार 206 शिक्षक शामिल थे. ‘नॉन-टेंटेड’ यानी वैध अभ्यर्थियों को नए सिरे से Examination में शामिल होना पड़ा. इन्हीं उम्मीदवारों के भविष्य का निर्धारण इस Examination परिणाम पर निर्भर है.

डब्ल्यूबीएसएससी के सचिव ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी. इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की सत्यापन प्रक्रिया 17 नवम्बर से शुरू होने की संभावना है. विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द जारी करेगा.

जानकारी के अनुसार, ग्यारहवीं–बारहवीं स्तर पर कुल 35 विषयों में दो लाख 29 हजार 606 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित Examination 14 सितम्बर को 60 अंकों की हुई थी. कुल 12 हजार 514 रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://westbengalssc.com पर लॉग-इन कर केवल अपने प्राप्तांक देख सकते हैं.

राज्य के शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने शुक्रवार रात एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “आज एसएससी ने ग्यारहवीं और बारहवीं के शिक्षक भर्ती Examination का परिणाम जारी किया. Chief Minister ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में पारदर्शी प्रक्रिया के तहत यह Examination संपन्न हुई, जो योग्य उम्मीदवारों के लिए नई उम्मीद का द्वार खोलेगी. राज्य सरकार हर योग्य शिक्षक के साथ है, चिंता की कोई बात नहीं.”

आयोग ने स्पष्ट किया कि इंटरव्यू की प्रक्रिया पुराने क्षेत्रीय प्रारूप के अनुसार होगी. डब्ल्यूबीएसएससी के पांच क्षेत्रीय कार्यालय पहले से ही इस व्यवस्था के लिए तैयार हैं. इस पद्धति से उम्मीदवारों को कोलकाता आने की आवश्यकता नहीं होगी.

आयोग के सचिव ने बताया कि नवमी–दशमी स्तर की शिक्षक भर्ती Examination का परिणाम भी अंतिम चरण में है और उसे शीघ्र जारी किया जाएगा. ग्यारहवीं–बारहवीं वर्ग की तुलना में नवमी–दशमी स्तर पर रिक्तियों की संख्या लगभग दोगुनी है, इसलिए पहले उच्च माध्यमिक (ग्यारहवीं–बारहवीं) स्तर के इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. कुल मिलाकर, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दोनों स्तरों की भर्ती प्रक्रिया 31 दिसम्बर तक पूरी करनी होगी.

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें