Next Story
Newszop

पलवल को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी: मनीषा शर्मा

Send Push

पलवल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को कुसलीपुर क्षेत्र वार्ड नंबर 10 में विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान जहां साफ-सफाई का कार्य किया गया वहीं, लोगों को भी सफाई को लेकर जागरूक किया।

इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन के सहयोग की अत्यंत आवश्यक है। पलवल को स्वच्छता में बेहतर बनाने के लिए सभी नागरिक अपने घर, दुकानों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील कि है कि वे जगह-जगह सडक़ पर कचरा न डालकर डस्टबिन में ही डालें।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद द्वारा निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि वे कचरे का निस्तारण केवल कूड़ेदान में करें तथा प्लास्टिक के प्रयोग को न्यूनतम रखें। इसके अलावा कचरा उठाने वाली गाड़ी में बनाए गए अलग-अलग बॉक्स में ही गीला व सूखा कचरा डालें।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now