बागपत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बागपत विकास भवन में तैनात सहायक विकास अधिकारी सुधीर गुप्ता की Saturday को अपने आवास पर हृदय गति रुकने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके परिवार जनों को बुलाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुधीर गुप्ता मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले थे. बागपत में किराए के कमरे में रह रहे थे. विकास भवन बागपत में वह (एडीओ) सहायक विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे. जानकारी मिली है कि वह Saturday को अपने कमरे में मौजूद थे, तभी उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ. कुछ ही पलाें में उनकी तबीयत खराब हो गई. आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई. पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुधीर गुप्ता के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा धवल गुप्ता है.
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like

सोहा अली खान और नेहा धूपिया ने परिवार के साथ हेलोवीन मनाया

Mokama Seat: विरोध में कोई हो.. जीतते अनंत सिंह हीं हैं! 'छोटे सरकार' के सामने लालू-नीतीश-भाजपा-लोजपा भी फैक्टर नहीं

वरुण तेज और लवण्या त्रिपाठी ने मनाया शादी का दूसरा सालगिरह

प्रो रेसलिंग लीग की वापसी पहलवानों के लिए त्योहार के समान: बृजभूषण शरण सिंह

अबˈ हाईवे और गांवों में नहीं खुलेंगे शराब के ठेके, ठेके खोलने का टाइम भी बदला﹒




