रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand में Indian जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ में एक पत्थर खदान में हुई गोलीबारी की घटना और उसमें कांग्रेस के एक नेता और उसके साथी के शामिल होने को लेकर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने Chief Minister से Jharkhand के जिलों को क्राइम डिस्ट्रिक्ट नहीं बनने देने की अपील की.
मरांडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पाकुड़ में कांग्रेस नेता बेलाल शेख और उसके साथी जियाउल पगला ने सोलागढ़िया गांव में पत्थर खदान के मुन्शी पर गोलीबारी की. सौभाग्य से मुन्शी की जान बच गई है. घायल मुन्शी ने बयान दिया है कि दो दिन पूर्व इन्हीं अपराधियों की ओर से उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी भी की, लेकिन ‘हाऊस’ (Chief Minister आवास) के दबाव में दोनों को छोड़ दिया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि गिरफ्तारी का रिकॉर्ड भी गायब कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जी ‘हाऊस’ के वे कौन लोग हैं, जो हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को बचा रहे हैं? कांग्रेस के पूर्व मंत्री और उनके पुत्र से इन अपराधियों का क्या संबंध है? छठ पूजा के दिन हुई इस गोलीबारी की जवाबदेही कौन लेगा? क्या अब यह मान लिया जाये कि जो ‘हाउस’ के अनुसार माइनिंग नहीं करेगा, उसको दिनदहाड़े गोली मार दी जाएगी?
मरांडी ने कहा कि हेमंत जी, Jharkhand में सत्ता की सरपरस्ती में पल रहा अपराध खतरनाक संकेत है. Jharkhand के जिलों को क्राइम डिस्ट्रिक्ट मत बनने दीजिए.
—–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

IND vs AUS: आखिरकार गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को किया बाहर, अर्शदीप सिंह की एंट्री, सैमसन का पत्ता भी कटा

हवा, पानी और जमीन, दुश्मन जहां कहीं भी हो... इस खास अभियान में जुटेंगी तीनों सेनाएं

आप भी AI को बना सकते हैं अपना सीक्रेट कोच, जानिए कैसे कर रहा है स्टूडेंट्स की मदद?

मानवजीत सिंह संधू : ओलंपियन पिता के बेटे, जिन्होंने शॉटगन में रचा था इतिहास

Creta और Venue की बिक्री से हुंडई को अक्टूबर में हुई बंपर कमाई, बिक्री में जबरदस्त उछाल




