वाराणसी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को संपत्ति के विवाद में कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपने वृद्ध पिता और बहन की निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज दाेहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही माैके पर थाना पुलिस के साथ अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने
छानबीन के बाद आरोपित बेटे काे उसकी पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के मूल निवासी रूपचन्द्र भारद्वाज (78) जलकल विभाग में चालक पद से सेवा निवृत्त होने के बाद कैंट के
टकटकपुर स्थित प्रताप नगर कॉलोनी में तीन बिस्वा जमीन खरीदकर मकान बनवा कर रहते थे। रूपचंद के साथ बेटा, बहु और बेटी शिवकुमारी (50) के साथ रह रहे थे। बीते दिनों रूपचन्द्र ने बेटी शिवकुमारी के नाम जमीन का कुछ हिस्सा करवा दिया था, जिससे बेटा राजेश भारद्वाज उर्फ राजू और उसकी पत्नी नाराज चल रहे थे।
इसी विवाद के चलते पूर्वांह बेटे राजेश का पिता रूपचन्द्र से झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने ईंट, रम्मी और लोहे के ओखल से हमला
कर पहले पिता की हत्या की और फिर अपनी बहन को भी मार डाला। इसके बाद बेटे ने पत्नी के साथ शवों के सिर और मुंह को ईंट से कई बार कूचा। जब हत्यारे दंपति शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी पड़ोसियों काे घटना की जानकारी हाे गई और पुलिस को सूचना दे दी।
मौके पर एडिशनल सीपी शिवहरी मीणा, एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान, एसीपी कैंट, कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई।एडिशनल सीपी ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग और उसकी बेटी की हत्या में बेटे राजेश और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम भिजवाया गया है। माैके से हत्या में प्रयुक्त ईंट और लोहे की रॉड काे बरामद करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
महिला ने पति और ससुरालियाें पर लगाया प्रताड़ना का आराेप, एसएसपी से की शिकायत
एसएसबी की 24वीं बटालियन ने किया मेगा पौधारोपण अभियान का आयोजन
भौतिक विज्ञानी व थिन फिल्म टेक्नोलॉजी के प्रणेता डा.ललित मल्होत्रा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन
हिमाचल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक होने के 18 घंटे बाद बहाल, पाक हैकरों पर शक
सुरनकोट के जरान वाली गली में मेगा मेडिकल और सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन