कुल्लू, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण दो युवक मलबे में दब चुके हैं। घटना मंगलवार बीती रात की है जब कुल्लू शहर में स्थित इनर आखाड़ा बाजार में मठ की पहाड़ी से अचानक बड़े बड़े पत्थर ओर मलबा रिहायशी मकानों पर आ गिरा। पहाड़ी के टूटने से इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा बाजार ही हिल गया। हर तरफ अफरा तफरी मच गई। पहाड़ी की तरफ से आया भारी भरकम मलबा जब तक कि रिहायशी मकानों तक पहुंचता लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क मार्ग पर आ गए लेकिन जब बाद में पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि एक एनडीआरएफ का एक जवान और एक युवक बाहर नहीं आए हैं।
भारी भरकम मलबे से नीलकंठ सूद, सीता देवी और बुबा भारती के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही उपायुक्त कुल्लू, एसपी सहित पूरा प्रशासन मौका पर पहुंच गया। वहीं रेस्क्यू अभियान के लिए तीन टीमें गठित की गई जिसमें एनडीआरएफ, होमगार्ड व दमकल कर्मी शामिल हैं। राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से शुरू किया गया लेकिन बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान को बंद करना पड़ा।
लापता हुए युवकों की पहचान नरेंद्र (32) एनडीआरएफ निवासी व्यासर जिला कुल्लू व अहमीर (21) निवासी कश्मीर के रूप में हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
Monsoon में फिट रहने का राज़: 7 आदतें जो तुरंत बदल देंगी आपकी लाइफ
नजर हटते ही` उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
Shukrawar upay: शुक्रवार को किया गया ये उपाय आपको बना देगा धनवान; मां लक्ष्मी बरसाएगी अपनी कृपा
पैर` की नस` चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
इस वर्ष अगस्त में आधार धारकों ने 221 करोड़ से अधिक ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन किए