अमेठी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे नजर अली गांव में बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरे नजर अली गांव निवासी राजकुमार गौतम और उसकी पत्नी प्रेमलता के बीच सोमवार की रात किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसमें दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई और इसी मध्य राजकुमार ने अपनी पत्नी प्रेमलता को किसी वस्तु से प्रहार कर दिया। आनन फानन में परिजन प्रेमलता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान प्रेमलता (40) की मौत हो गई। प्रेमलता के 5 बच्चे हैं जिनमें से 2 का विवाह हो चुका है। एक बच्चा छोटा है जिसका रो रोकर बुरा हाल है।
बाजार शुकुल के थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मारपीट के समय पति पत्नी दोनों शराब के नशे में थे। राजकुमार को हिरासत में लेकर पूंछ ताँछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग से मांगा हिमाचल के लिए विशेष पैकेज और ग्रीन फंड
त्रासदी के पहले दिन से मैदान में सक्रिय हैं भाजपा नेता : सुरेश कश्यप
निराश्रित के आधार-पहचान में मदद करेगा डालसा : कपिलदेव
एक व्यक्ति अपनी बूढ़ी मां को वृद्धआश्रम में छोड़ने आया, जाते समय वह मां से बोला- मैं हर महीने तुमसे मिलने आया करूंगा, लेकिन बेटा उससे मिलने एक बार भी नहीं आया, मां ने मरने से पहले…….
राजस्थान के इन चार क्षेत्रों में हर साल निकलती है हजारों वेकेंसी फिर भी नौजवान वंचित, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान