सरबजीत सिंह भारतीय नागरिक थे जिन्हें पाकिस्तान ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप लगाकर सजा और प्रताड़ना दी. वे 1990 से पाकिस्तान के कोट लखपत जेल में बंद थे, जहाँ 2 मई 2013 को उसी जेल के कैदियों ने हमला कर उनकी हत्या कर दी. साल 1963 में भारत के पंजाब के तरनतारन जिले के गांव भीखीविंद में पैदा हुए सरबजीत सिंह 28 अगस्त 1990 को शराब के नशे में पाकिस्तान की सीमा में घुस गए थे.जहां उनपर जासूसी और आतंकवाद का आरोप लगा कर उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई. सरबजीत के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनी जिसमें अभिनेत्री एश्वर्या राय और अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई.
अन्य अहम घटनाएं:
2003- भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को फिर जोड़ने का ऐलान किया.
2011- अमेरिकी सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया.
2013- लंबे समय तक पाकिस्तान की कैद में रहे भारतीय सरबजीत सिंह पर कैदियों ने हमला कर उसे मार डाला.
1997- ब्रिटेन की लेबर पार्टी नेता टोनी ब्लेयर ने प्रधानमंत्री का पद संभाला, 1812 के बाद वह देश के सबसे कम उम्र के प्राइम मिनिस्टर बने.
1986- अमेरिका की एन. बैन्क्राफ़ उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाली प्रथम महिला बनीं.
1968- लोकसभा में पब्लिक प्रोविडेंड फंड एक्ट को मंजूरी मिली.
1968- लोकसभा ने सार्वजनिक भविष्य निधि विधेयक पारित किया था.
1952- पहले जेट विमान डी हैविलैंड ने लंदन से जोहान्सिबर्ग के बीच पहली उड़ान भरी.
1949- महात्मा गांधी की हत्या मामले की सुनवाई शुरू हुई.
1945- इटली में मौजूद जर्मन सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था.
1933- जर्मनी में हिटलर ने मजदूर संघों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
1924- नीदरलैंड ने सोवियत संघ को मान्यता देने से इनकार कर दिया था.
जन्म
1975- डेविड बेकहम- इंग्लैंड के स्टाइलिश फुटबॉलर.
1969- ब्रायन लारा- वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेटर .
1929- विष्णुकांत शास्त्री-भारतीय राजनीतिज्ञ एवं साहित्यकार.
1921- सत्यजित रे-भारत रत्न और ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक.
1921- ब्रजबासी लाल- भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक पुरातात्विक स्थलों का अन्वेषण एवं उत्खनन कराने वाले प्रसिद्ध पुरातत्त्वविद् थे.
निधन
1985- बनारसीदास चतुर्वेदी-प्रसिद्ध पत्रकार और साहित्यकार.
1975- पद्मजा नायडू- प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ सरोजिनी नायडू की पुत्री.
1519- लिओनार्दो दा विंची- इटली के महान चित्रकार.
—————
पाश
You may also like
सावधान: इन चीजों को खाली पेट खाना पड़ सकता है भारी, हो जाती है गंभीर बीमारियां 〥
WATCH: दो साल तक दर्द में खेले सुयश शर्मा, RCB ने लंदन भेजकर करवाई सर्जरी, तीन हर्निया निकले
सफेद बालों को काला करने के 11 प्रभावी घरेलू उपाय
आक्रामक बल्लेबाजी मानसिकता और हेजलवुड आरसीबी की सफलता के पीछे : मॉर्गन
आईपीएल में आज होगा राजस्थान और मुंबई के बीच मुकाबला, देखे विडियो