नालंदा, 30 अप्रैल . नालंदा जिले के पयर्टक स्थल राजगीर खेल परिसर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता का उप विकास आयुक्त बुधवार को राजगीर खेल परिसर तथा पुलिस अकादमी का समीक्षात्मक जायजा लिया, जिसमें खान-पान से संबंधित एजेंसी करता को निर्देशित किया गया है कि एक मई से मेष संचालित करना सुनिश्चित करेंगे. साथ हीं खान-पान वाले एरिया में किसी प्रकार की गंदगी ना हो जिसे ध्यान में रखते हुए साफ सफाई का व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे.
अच्छी क्वालिटी की कुर्सी टेबल की व्यवस्था के साथ ही टेबल पर अच्छे टेबल क्लॉथ रखने का भी निर्देश दिया गया है.साथ ही सभी स्टॉल को वातानुकूलित करने का भी निर्देश दिया गया है. विदित हो की यह प्रतियोगिता 20राज्यों की भागीदारी से 2 मई से शुभारंभ कर 15 मई तक आयोजित की गई है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
हिंदू लड़के के साथ लिव-इन में थी मुस्लिम लड़की, बेटी भी पैदा हो गई. कर दिया रेप का केस: ₹5 लाख और शादी की बात पर मानी, इलाहाबाद HC ने दी बेल, कहा- ये मामूली विवाद 〥
मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, फ़ैसले की वजह को लेकर क्या कह रहे हैं नेता और जानकार?
मथुरा जा रही थी हिंदू लड़की, रास्ते में 3 बार मुस्लिम युवक के साथ बनाए संबंध, अब बोली- मुझे 〥
सनातन संस्कृति में 16 संस्कारों में विवाह सबसे बड़ा संस्कार: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की शिप्रा नदी में डूबने से मौत