सोनीपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत नगर क्षेत्र की वर्षों पुरानी सीवरेज समस्या को लेकर
अब समाधान के प्रयास तेज हो गए हैं। भाजपा विधायक निखिल मदान ने सोमवार को नरेंद्र
नगर और रूप नगर में होली चाइल्ड स्कूल के पास चल रही सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का स्थलीय
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को समस्या के शीघ्र
समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि भाजपा की नीति जन सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता
देती है। समस्याओं का समाधान समयबद्ध और स्थाई रूप से किया है। अब स्थाई समाधान की
दिशा में सेंट ज्यूड स्कूल के पास बिछाई जा रही नई सीवरेज लाइन का कार्य भी विधायक
द्वारा देखा गया। उन्होंने बताया कि इस लाइन से प्रभावित क्षेत्रों की सीवरेज को जोड़कर
नागरिकों को राहत दी जाएगी और आगामी दो-तीन दिनों में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
तत्काल राहत के लिए गलियों में प्रतिदिन सुपर सकर मशीन और
अन्य सीवरेज मशीनें भेजी जाएंगी ताकि जलभराव और गंदगी की समस्या ना हो। निरीक्षण के
समय निगम पार्षद सूर्या दहिया, प्रतीक तुषीर, सुमित, दीपक, विजय, सचिन, सुरेश शर्मा,
शैलेन्द्र तोमर, कुलदीप वत्स, विजय रोहिल्ला, सुशील, धर्मवीर, अर्पित, पवित्र, बिट्टू,
विक्की सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
काजोल की नई फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज़, जानें क्या है खास
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी