नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को पत्र लिखकर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा करोड़ों मतदाताओं, विशेषकर समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के लिए अत्यंत चिंता का विषय है और संसद में उस पर विचार होना बेहद जरूरी है।
खरगे ने इस पत्र को एक्स पर साझा किया है। इसमें कहा गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रक्रिया की शुरुआत बिहार से की गई है। इसके बाद पश्चिम बंगाल, असम और अन्य राज्यों में भी यह समीक्षा की जाएगी। विपक्षी दलों के सांसद संसद के वर्तमान सत्र की शुरुआत से ही इस विषय पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
खरगे ने अपने पत्र में 21 जुलाई, 2023 को तत्कालीन सभापति द्वारा दिए गए एक निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्यसभा को दुनिया की हर चीज पर चर्चा करने का अधिकार है, जब तक कि वह उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश के कर्तव्यों के निर्वहन से संबंधित न हो। विचाराधीन की अवधारणा को भी स्पष्ट रूप से खारिज किया गया था। सभापति एक सतत संस्था है और आपने स्वयं अतीत में विभिन्न निर्णयों के संदर्भ में पूर्व सभापतियों के फैसलों का हवाला दिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस विषय पर चर्चा की अनुमति दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का यह विशेष पुनरीक्षण हमारे लोकतंत्र की नींव से जुड़ा हुआ है और इसके माध्यम से अगर किसी भी प्रकार से कमजोर वर्गों के मताधिकार को प्रभावित करने की आशंका है तो वह गंभीर चिंता का विषय है। इसलिए इस मुद्दे पर राज्यसभा में बिना विलंब के चर्चा कराई जानी चाहिए ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
————-
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
चीन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की जल्दबाजी में नहीं अमेरिका
किसानों के हितों से समझौता नहीं, चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े : पीएम मोदी
मणिपुर में आईएलपी विशेष अभियान: 2,412 लोगों की जांच, 170 के पास अनुमति नहीं
मध्य प्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक, तापमान में हुई बढ़ोतरी, अगले चार दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
सीतापुर-पत्रकार की हत्या में शामिल दोनों शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढेर