Next Story
Newszop

सीमांचल के किसानों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मांग

Send Push

पूर्णिया, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका ने सीमांचल क्षेत्र के किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण विषयों को सदन में उठाया। उन्होंने पूर्णिया के खुश्कीबाग स्थित कृषि फार्म हाउस की जमीन पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की मांग की ताकि क्षेत्र के किसानों को आधुनिक प्रशिक्षण और उन्नत तकनीकों से जोड़ा जा सके।

विधायक खेमका ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत भोगा देहात स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से गोवर्धन पोद्दार के घर तक तथा डलिया घाट ग्रोध आदिवासी टोला रोड से नहर होते हुए राम टोला तक की कच्ची सड़कों के पक्कीकरण के लिए भी विधानसभा में निवेदन एवं याचिका प्रस्तुत की।

इसके साथ ही उन्होंने प्लस टू अकादमिक अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाली का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि 2024 में सेवा समाप्त कर दिए गए लगभग 1100 से अधिक अतिथि शिक्षकों का शिक्षा विभाग में पुनः समायोजन किया जाए, इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है।

विधायक खेमका ने पूर्णिया सहित राज्य के अन्य जिलों में गैर-न्यायिक स्टांप की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि स्टांप विक्रेताओं को हो रही कठिनाइयों और नागरिकों की आवश्यकताओं को देखते हुए यह ज़रूरी है कि सभी जिलों में निबंधन कार्यालयों को पर्याप्त मात्रा में स्टांप की आपूर्ति हो। इस संबंध में उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रत्नेश सदा से आवश्यक कार्रवाई की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Loving Newspoint? Download the app now