New Delhi, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . साउथ दिल्ली स्थित निजी यूनिवर्सिटी की बीटेक छात्रा के साथ गैंगरेप प्रयास मामले की जांच हर पहलू को ध्यान में रखकर की जा रही है. यूनिवर्सिटी से सुरक्षा स्टाफ व नॉन टीचिंग स्टाफ की जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस टीम पीड़ित छात्रा मंगलवार रात घटनास्थल पर भी लेकर गई. जिससे पूरे घटनाक्रम को समझा जा सके. पुलिस ने यूनिवर्सिटी के 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की है. घटना के संबंध में जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं उनमें 67 गार्ड, छात्र तथा केयर टेकर शामिल हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी कैमरा फुटेज की भी गहनता से जांच की जा रही है. छात्रा को भेजे गए धमकी भरे ईमेल व मैसेज की जांच का जिम्मा साइबर टीम को सौंपा गया है. पुलिस को शक है कि छात्रा को एक ही आईपी एड्रेस से ईमेल भेजे गए थे. वहीं, कॉलेज की इंटरनल जांच कमेटी ने भी जांच शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि पुलिस को मैदानगढ़ी स्थित निजी यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा के साथ Monday को यौन उत्पीड़न की सूचना मिली थी. कॉलेज पहुंचने पर पता चला घटना sunday रात साढ़े दस बजे की है. काउंसलिंग के बाद छात्रा ने Monday देर रात बयान दर्ज कराया कि कन्वेंशन सेंटर के समीन कंस्ट्रक्शन साइट पर गार्ड समेत चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया था. इस दौरान आरोपियों ने छात्रा को नीचे गिरा उसके साथ मारपीट की तथा कपड़े उतारने का प्रयास किया. अचानक मेस में से किसी के खाना लेकर आ जाने की वजह से आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद छात्रा ने अपनी कपड़े ठीक किए व किसी तरह एमपी थियेटर तक पहुंची. वहां मिली उसकी सहेलियां उसे हॉस्टल के कमरे में ले गईं. छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मामले में लापरवाही बरतने व पुलिस को समय पर सूचना न देने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद कॉलेज ने Monday को एक जांच कमेटी का गठन कर बयान जारी किया कि वह घटना की निंदा करते हैं तथा इस मामले में छात्रों के साथ खड़े हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
उड़ने वाली कार का पहला वीडियो वायरल, जाम से ऐसे मिलेगी निजात
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्री खाना और` आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए` अपने साथ ले गई देखें Video
Diwali 2025 पर स्टॉक खरीदने की योजना है तो कोटक सिक्योरिटीज के दिए गए इन बड़े नाम पर करिए फोकस
वरमाला डालते हुए दूल्हे की इस हरकत पर दुल्हन ने जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल