धमतरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जंगल में सर्चिंग पर निकले गरियाबंद के डीआरजी जवानों पर चार भालुओं ने हमला कर दिया। हादसा में दो जवान घायल हुए है, इसमें से एक जवान की हालत गंभीर है और दूसरा को मामूली चोटें है। जवानों के साथ भालुओं का आमना-सामना हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के डीआरजी जवान 22 जुलाई को नगरी क्षेत्र के बिरनासिल्ली गांव के जंगल में सर्चिंग पर निकली हुई थी, तभी दोपहर करीब 12:30 बजे भालुओं के एक झुंड ने हमला कर दिया। झुंड में चार भालू थे। भालुओं ने दो जवानों को घायल किया है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद में भर्ती किया गया है। दो वयस्क और दो शावक भालू थे। जवानों के साथ आमना-सामना होने के कारण भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे एक जावन को मामूली चोट आई हैं और एक जवान को जांघ, हाथ और कोहनी में चोटें आई हैं। टीम में आगे चल रहे अन्य जवानों ने सूझबूझ से दोनों घायल जवानों को बचाया और तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नगरी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है, जहां अब उनका उपचार जारी है। एक जवान की हालत सामान्य बताई जा रही है, जबकि दूसरे को थोड़ी अधिक चोटें आई हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
WI vs AUS 2025: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता दूसरा T20I, नहीं मिल सकी आंद्रे रसेल को यादगार विदाई
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम! रोज़ाना सिर्फ़ 340 रुपये निवेश करें और 7 लाख रुपये कमाएँ
Ban vs Sl: बांग्लादेश ने एक सप्ताह में ही जीत ली दूसरी टी20 सीरीज, श्रीलंका के बाद पाकिस्तान का किया बिस्तर गोल
Ration Card KYC: राशन कार्ड KYC कैसे करें? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके
VIDEO: आंद्रे रसेल को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, आखिरी इंटरनेशनल मैच में लगाई छक्कों की झड़ी