झाड़ग्राम, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
बेलपहाड़ी की ओर जा रही एक प्राइवेट कार ने मंगलवार सुबह झाड़ग्राम के पांच नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार युवक मनोरंजन सरदार की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की गति अत्यधिक तेज थी. हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस और राहतकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही झाड़ग्राम पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण न रख पाने के कारण यह दुर्घटना हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
दिल्ली के केशोपुर मंडी में लगी भीषण आग, 1000 से अधिक टमाटर के कैरेट जले
दिवाली के बाद हवा से गाजियाबाद की सेहत में हल्का सुधार, AQI में मामूली उछाल, नोएडा चौथे नंबर पर
शरीर में इस ख़ास अंग पर तिल वाले लोग होते हैं` बेहद कामुक, कहीं आप भी तो नहीं शामिल
स्मार्टफोन चार्जिंग में सावधानी: अनजान चार्जर से बचें
मुजफ्फरनगर में सड़क पर बल्ली लगाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प