जयपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हाथी दिवस बारह अगस्त को है। इसके चलते राजधानी जयपुर के आमेर स्थित हाथी गांव में विश्व हाथी दिवस के मौके पर फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हाथी सज संवरकर रैंप वॉक करते हुए नजर आएंगे। जयपुर के हाथी गांव में इस अनूठे फैशन शो को आम जनता फ्री में देख सकेगी।
हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू ने बताया कि विश्व हाथी दिवस के मौके को यादगार बनाने के लिए हाथियों के लिए फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हाथी पूरे पारंपरिक शाही शृंगार और पोशाक के साथ रैंप वॉक करेंगे। इस दौरान राजा-महाराजाओं के जमाने से चली आ रही प्राकृतिक रंगों से हाथियों को सजाने की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। हाथियों के चेहरे और शरीर पर विशेष चित्रकारी की जाती है। जिसमें फूल, बेल बूटे,धार्मिक चिह्न और राजसी प्रतीक शामिल होते हैं।
उन्होंने बताया कि हाथियों का साज शृंगार केवल सजावट नहीं है। बल्कि, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। जो आज भी कई कलाकारों की कला और परंपरा को जीवंत रखे हुए है।
बल्लू ने बताया कि उनकी हथिनी चंदा इस आयोजन की सबसे खास प्रतिभागी होगी। चंदा को हस्तकला से तैयार झूल भी पहनाई जाएगी। जिस पर शेर,हिरण और मोर जैसी कलात्मक कढ़ाई की गई है। इसके साथ ही 62 किलो चांदी के जेवर पहनाए जाएंगे। जो कि पांच पीढ़ी पहले उसके पूर्वजों को जयपुर राजघराने से उपहार स्वरूप मिले थे। इन गहनों में कंठा, श्री (माथे का गहना), पायजेब, कनगोजा (कानों के आभूषण) और धूमची (पूंछ का गहना) शामिल हैं।
इस फैशन शो में लगभग एक दर्जन से ज्यादा हाथी रैंप वॉक करते हुए नजर आएंगे। जिसको लेकर अब महावतों ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। कुछ ने फैशन शो के लिए विशेष रूप से नए आभूषण और खास पोशाक तैयार करवाए हैं। जिन्हें पहन चंदा, पुष्पा, बाबू, मारुति, राजकली, चमेली जैसे 15 हाथी और हथिनी रैंप वॉक करते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि जयपुर का हाथी गांव देश का एकमात्र ऐसा गांव है,जो विशेष रूप से हाथियों के लिए बसाया गया है। यहां के हर परिवार का जीवन हाथियों से जुड़ा हुआ है, फिर चाहे वो देखभाल हो, शृंगार हो या खान-पान हो। इस गांव के लोग हाथियों की देखभाल कर जीवन यापन कर रहे है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
पीओके के गिलगित में बाढ़ से क्षतिग्रस्त रास्ते पर भूस्खलन, आठ लोगों की मौत
नालंदा जिले में चयनित गृहरक्षकों का औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित
मुख्यमंत्री ने बीएसएफ जवानों के साथ पौधारोपण किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
फरीदाबाद में जिंदा बाप का श्राद्ध करने पर बेटे का हुक्का-पानी बंद, 17 अगस्त को पंचायत