बीजिंग, 29 अप्रैल . पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर में मंगलवार दोपहर 12:25 बजे लियाओनिंग रेस्तरां में आग लग गई. इस दौरान 22 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए. इस संबंध में रेस्तरां के प्रभारी को हिरासत में लिया गया है.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार सूचना मिलते ही राहत और बचाव अभियान के लिए 22 दमकल गाड़ियां और 85 अग्निशमन कर्मी भेजे गए. अभियान के दौरान आसपास के निवासियों को सुरक्षित निकाला गया. राहत और बचाव अभियान पूरी हो गया है. झुलसे लोगों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. लियाओयांग शहर चीन की राजधानी बीजिंग से लगभग 580 किलोमीटर (360 मील) उत्तर-पूर्व में है.
चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि इस हादसे में काफी लोग हताहत हुए हैं. इससे मिले सबक बेहद गंभीर हैं. यह रेस्तरां दो मंजिला बताया गया है. इसी महीने उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई थी.
—————
/ मुकुंद
You may also like
अभी राजनीति का समय नहीं, सभी एक साथ चलेंगे तो निश्चित रूप से दुश्मनों से बदला लिया जाएगा : विजेंद्र गुप्ता
पहलगाम आतंकी हमले की सिएरा लियोन ने की निंदा, जयशंकर ने दिया धन्यवाद
अमित मालवीय ने किया कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 'पोस्ट डिलीट करने से सच्चाई नहीं मिटेगी'
DC vs KKR Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को फिनिशर्स ने दिया 'धोखा', जीत की पटरी पर लौटी कोलकाता नाइटराइडर्स
कांग्रेस की चार पीढ़ियां बाबा साहब को अपमानित करती रहीं, चार गज जमीन तक नहीं दीः तरुण चुघ