अनूपपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री और विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल लाल सिंह के पुत्र अमृतलाल सिंह के आकस्मिक निधन एक अक्टूबर को हो गया था जिसके निधन पर प्रदेश के Chief Minister डॉ. मोहन यादव sunday की दोपहर ग्राम परासी पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे.
जानकारी अनुसार Chief Minister sunday की दोपहर हेलीकप्ट्र से ग्राम परासी पहुंचेगे, जहां से सीधे आ सकते हैं. विधायक बिसाहूलाल लाल सिंह के घर पहुंचकर परिवार के साथ दुख साझा करेंगे. Chief Minister के आगवन को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्ण तैयारी कर ली हैं. Chief Minister यहां से सीधे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.
उल्लेखनीय है कि अमृतलाल सिंह का आकस्मिक निधन के बाद अंतिम संस्कार 2 अक्टूबर को ग्राम परासी में संपन्न हुआ था. इसके साथ ही, अन्य सभी अंतिम संस्कार संबंधी कार्यक्रम भी उनके गृह ग्राम पर आयोजित किए गए थे. इससे पहले प्रदेश के उपChief Minister राजेंद्र शुक्ला, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, Madhya Pradesh विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद हिमान्द्रीम सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता परासी पहुंचकर विधायक के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर चुके हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

2 मैचों में झटके 15 विकेट... मोहम्मद शमी ने फिर खोला पंजा, अजीत अगरकर ने आखिरी क्यों रखा टीम से बाहर?

रेलवे स्टेशन पर 'मिशन नन्हीं परी', प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती ने महिला कॉन्सेटबल को किया सैल्यूट

दीपिका ने लगाई कैंची विग, टारगेट थेरेपी से पतले हुए बालों का 2 मिनट में इलाज, समझों लगाने का तरीका

देवदूत बने भारतीय तट रक्षक! बीच समंदर में इमरजेंसी रेस्क्यू..धमाके में बुरी तरह जख्मी ईरानी नागरिक को निकाला

UP Police Admit Card 2025: जारी हुए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, SI, ASI के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड




