धमतरी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। घर, स्कूल, विभिन्न संस्थाओं में तिरंगा फहराने के लिए इसकी बिक्री भी तेजी से हो रही है। पर्व के पूर्व शासकीय व निजी विद्यालयों अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी प्रमुख स्थलों सहित घर और दफ्तरों में फहराए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री हर साल बढ़ती ही जा रही है। तिरंगे के अलावा बैच, तिरंगा मोनो की भी पूछपरख बढ़ गई है। जब से सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रध्वज फहराने की अनुमति आम लोगों को दी है, तब से इसकी बिक्री बढ़ गई है। साल दर साल बढ़ती महंगाई से इसका रेट भी बढ़ना स्वाभाविक है। बावजूद इसकी बिक्री हर साल की तुलना में बढ़ती ही जा रही है।
कपड़ा व्यवसायियों के अनुसार शहर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर विभिन्न दुकानों से लगभग 10 हजार नग तिरंगे में बिक जाते हैं। कपड़ा विक्रेता लक्ष्मी नारायण महावर ने बताया कि राष्ट्रध्वज की कीमत में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। आमतौर पर राष्ट्रीय ध्वज का साइज दो अनुपात तीन में होना चाहिए। इसी अनुपात के हिसाब से तिरंगा तैयार किया जाता है। अलग-अलग साइज के हिसाब से इसका रेट अलग-अलग है। छोटे-छोटे झण्डे का रेट 40 रुपये, 50, 60, 100, 120 तथा 140 रुपये है। इसी तरह बड़े साइज के ध्वज 140 रुपये से 1000 रुपये तक में बिक रहा है। राष्ट्रीय ध्वज के लिए मूलतः शुध्द खादी कपड़े का की इस्तेमाल किया जाता है। नियम कायदों को ताक में रखकर टेरीकाट, सूती, पामिन, पालिस्टर के झण्डे भी तैयार किए जा रहे हैं, जो सही नहीं है। दुकानों में तिरंगे के अलावा बैच, तिरंगा मोनो, मिनी फ्लेग, पाकेट पिन, तिरंगा रिबन भी बड़ी संख्या में बिक रहा है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
दांत दर्द का मतलब सिर्फ कीड़ा नहीं, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
पिछले साल बच गए थे इस साल शनिˈ दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान
Weather update: राजस्थान में भारी बारिश के लिए करना होगा इंतजार, आज कुछ जिलों में हो सकती हैं हल्की बारिश
15 अगस्त से शुरू होगा FASTag एनुअल पास, जानें कैसे करें आवेदन और किन दस्तावेज़ों की होगी ज़रूरत
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: अगस्त 12 के एपिसोड में भावनात्मक घटनाक्रम