नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने जापान की आधिकारिक यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख जापानी कंपनियों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें कीं। उन्होंने 15 जुलाई को टोक्यो में 16वें इंडिया ट्रेंड फेयर का उद्घाटन भी किया। यह मेला भारतीय कपड़ा निर्यातकों के लिए जापानी खरीदारों से सीधे जुड़ने के सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है। इससे दोनों देशों का कपड़ा व्यापार बढ़ने की उम्मीद है।
कपड़ा मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि गिरिराज सिंह ने इस दौरान ज़िपर और फास्टनिंग उत्पादों की विश्व की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी वाईकेके कॉर्पोरेशन के प्रमुख से मुलाकात की। मंत्रालय के मुताबिक हरियाणा में पहले से ही कार्यरत वाईकेके ने अन्य राज्यों में भी विस्तार करने की इच्छा व्यक्त की। सिंह ने उन्हें पीएम मित्र पार्कों में निवेश के लिए आमंत्रित किया, जिसका उन्होंने स्वागत किया गया।
मंत्रालय ने कहा कि वर्कवियर और फंक्शनल अपैरल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वर्कमैन कंपनी के अध्यक्ष के साथ एक अहम बैठक में केंद्रीय मंत्री ने भारत के बढ़ते विनिर्माण इकोसिस्टम पर प्रकाश डाला। बैठक के दौरान वर्कमैन कंपनी ने पीएम मित्रा ढांचे के तहत भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई। सिंह ने डिजिटल और औद्योगिक मुद्रण क्षेत्र की वैश्विक कंपनी कोनिका मिनोल्टा के साथ भी चर्चा की।
कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने कंपनी को भारत में परिचालन का विस्तार करने और ईएसजी एवं स्थिरता लक्ष्यों में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया। कंपनी ने भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने के अवसर का स्वागत किया। इसके अलावा गिरिराज सिंह ने फाइबर, औद्योगिक सामग्री और विशिष्ट वस्त्र उद्योग में 20 अरब अमेरिकी डॉलर के समूह, असाही कासेई कॉर्पोरेशन के नेतृत्व से भी मुलाकात की। कंपनी ने ‘मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ पहल के तहत निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई।
दिन का समापन टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में एक रोड शो और उद्योग जगत के साथ बातचीत के साथ हुआ, जिसमें कपड़ा क्षेत्र पर केंद्रित भारत-जापान साझेदारी का उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत की 100 से ज़्यादा हस्तियों ने भाग लिया, जिसमें भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज और कपड़ा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। गिरिराज सिंह ने वैश्विक कपड़ा केंद्र के रूप में भारत की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी और जापानी कंपनियों को भारत के कपड़ा क्षेत्र के विकास में साझेदारी के लिए आमंत्रित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
पिछड़े वर्ग को राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए : भूपेश बघेल
झारखंड: जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष
चित्रकूट का होगा कायाकल्प, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से स्पेन में पॉपुलस प्रतिनिधियों ने की भेंट
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कामन सर्विस सेंटर: शुक्ल