अयोध्या, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी गुरुवार को अपने परिवार सहित राम नगरी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए. इसके बाद रामलला के दरबार में श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजन-अर्चन किया. परिवार संग दर्शन के बाद प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की.
मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर साधा तीखा निशाना. दीपोत्सव पर अखिलेश यादव के बयान को बताया “अंधकारमय मानसिकता” का प्रतीक. कहा सपा और कांग्रेस ने हिंदू आस्था और बहुसंख्यक समाज का अपमान किया है. कांग्रेस के उस हलफनामे का जिक्र किया जिसमें भगवान राम और रामसेतु को काल्पनिक बताया गया था. कहा भाजपा की राजनीति आस्था, विकास और राष्ट्र निर्माण की राजनीति है. जबकि विपक्ष भ्रम और नकारात्मकता फैलाता है.
Bihar चुनाव पर उन्होंने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है और जनता विकास व स्थिरता के पक्ष में एनडीए को जनादेश देगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में Bihar में जो विकास यात्रा प्रारंभ हुई है वह बनी रहे जनता यही चाहती है.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like

यही जिंदा गाड़ देंगे... रायबरेली में अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान ने युवक को धमकाया

ठेला पलटा और कर दी युवक की पिटाई... अयोध्या रामजन्मभूमि के एक्जिट गेट पर सिपाही की दबंगई, वीडियो वायरल

मंडी में प्रारंभ हुई भावांतर योजना, अधिकारियों ने मंडियों में उपस्थित रहकर की मॉनिटरिंग

चीनी मिलों के अगले पेराई सत्र की तैयारियां शुरू, मंत्री ने दिए निर्देश

GST पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, इस तारीख से लागू हो रही ये स्कीम!




