रांची, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों कि बैठक शनिवार को धुर्वा स्थित यूनियन कार्यालय में हुई।
मौके पर यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि एचईसी के एफएफपी प्लांट के दो कर्मशाला (शॉप) में 10 टन फर्नेस में ढलाई हुआ। आगामी पांच दिनों की बंदी के बाद उत्पादन प्रारम्भ हुआ। सबकुछ ठीक हो रहा है।
उन्हेंने कहा कि ठेका कामगार का वित्तीय नुकसान नही होने देंगे और न अवकाश का नुकसान या किसी अन्य चीज की समस्या होने दी जाएगी। मजदूरों की हर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
बैठक के दौरान ठेका कामगार कि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर सर्वसम्मतिन से निर्णय लिया गया कि सोमवार को ठेका कामगार प्लांट जाएंगे।
मौके पर यूनियन के दिलीप कुमार सिंह के दिल्ली संसदीय समिति की बैठक से वापस आने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र कान्त महतो ने की।
बैठक में गिरीश कुमार चौहान, दिलीप कुमार सिंह, भोलासाव, खुर्शीद आलम, रमेश चन्द्र पाण्डेय, राम मोहन बैठा, शिव शंकर बैठा, सुधीर मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
भारत के इस मंदिर में भगवान पीते है शराब! आज भी बना है रहस्य… यहां जानिए इस मंदिर से जड़ी पौराणिक मान्यता
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास
दांत से काटा, कपड़े फाड़े और लेडी कांस्टेबल का सबके सामने कर दिया ऐसा हाल की शर्मसार हो गई इंसानियत
500 साल पुराना ऐसा मंदिर, जहां नि:संतान को मिलता है संतान प्राप्ति का वरदान, वीडियो में करें दुर्लभ दर्शन
राजद्रोह के मामले में क्या फैसला सुना सकता है हाई कोर्ट? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई