जालाैन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एटीएम से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 बैटरियां, तमंचा बरामद किया है। चोरों ने उरई व डकोर कोतवाली क्षेत्र के कई एटीएम केबिनों से बैटरी चोरी की थी।
उरई कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि 10 जुलाई को डकोर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने इंडियन बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए बैटरी चोरी कर ले गए थे। इससे पहले चोरों ने उरई कोतवाली क्षेत्र में भी कई एटीएम केबिनों में ताले ताेड़कर बैटरियां चुराईं थीं। इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस लगातार चोरों की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी। बीती रात शुक्रवार पुलिस को सूचना मिली कि शहर के झांसी रोड पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने एल्ड्रिच स्कूल के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान छोटू सिद्दीकी, गुलशाद अंसारी, एहतिशाम अंसारी और उमर के रूप में हुई हैं।
पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने एटीएम केबिनों से बैटरी चोरी करने की घटनाएं कुबूल की। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 बैटरियां बरामद की हैं। चोरों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
शिवराज सिंह चौहान ने दिशा की बैठक में लिया हिस्सा, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
एआईआईए का राष्ट्रीय सेमिनार, आयुर्वेदिक सर्जरी के नए रुझानों पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश: जबलपुर से 101 कांवड़ियों ने बैजनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान, 36 वर्षों से बना हुआ है आस्था का क्रम
हिमाचल प्रदेश: पेंशन न मिलने पर पथ परिवहन पेंशनर्स का फूटा गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी
गुजरात: अल्थान पुलिस स्टेशन और एआई टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन