अयोध्या, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के सिद्धनाथन मंदिर परिसर से शुक्रवार को दो दिवसीय सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का भव्य शुभारम्भ हुआ. मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने आयोजक धर्मेन्द्र पाण्डेय को भगवा ध्वज थमा कर यात्रा का शुभारम्भ किया.
सिद्धनाथन मंदिर से यह यात्रा अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई. धार्मिक नारों और जयघोषों के बीच यात्रा का वातावरण पूरी तरह भक्ति और उत्साह से सराबोर नजर आया. यह यात्रा ब्राह्मण जागृति संस्था दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय की अगुवाई में निकाली जा रही है, जो 25 अक्टूबर को हनुमानगढ़ी धाम, अयोध्या में सम्पन्न होगी.
यात्रा आयोजक धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य जात-पात और भेदभाव को मिटाकर सभी सनातनियों व हिन्दुओं को एकजुट करना है. उन्होंने कहा कि जब सनातन एकजुट रहेगा तो राष्ट्र संगठित होगा और भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा. इस मौके पर विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि यह यात्रा राष्ट्रहित और धर्महित दोनों के लिए एक प्रेरणादायक पहल है. आज का समय एकता का है, जब हम सनातन संस्कृति को संगठित रखेंगे, तभी देश मजबूत रहेगा.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय ‘खुन्नू’ ने धर्मेंद्र पाण्डेय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पूरे देश में धार्मिक जागरण और सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे हैं. यात्रा में क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता, संत, सामाजिक कार्यकर्ता और आम जन भारी संख्या में शामिल हुए. अयोध्या नगरी की ओर बढ़ती यह सनातन एकता पदयात्रा न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में संगठन, समरसता और धर्मनिष्ठा का भी सशक्त संदेश दे रही है.
इस यात्रा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार बलराम तिवारी, आचार्य बद्री विशाल तिवारी, राहुल तिवारी भदोखरा, लवलेश मिश्रा, मोनू तिवारी, अभिषेक तिवारी, सुधीर तिवारी, रवि तिवारी, के.के. शुक्ला, उमाशंकर तिवारी, दिनेश गौड़, सुरेंद्र तिवारी, पवन पांडे, अनूप पाण्डेय, बृजमोहन दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like

पुलिया से गिरी एंबुलेंस, मौके पर 2 की मौत, रात भर अंदर फंसा रहा ड्राइवर, सुबह खबर मिली

IND vs AUS: तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में हुए ये दो बदलाव, विराट से है बड़ी पारी की उम्मीद

आंखों में आंसू और भारी मन... बेटे निकितन और पत्नी ने पंकज धीर की आत्मा की शांति के लिए ऋषिकेश में की प्रार्थना

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में पहले चुनी बल्लेबाजी, कुलदीप यादव प्लेइंग XI में शामिल

राजस्थान कांग्रेस: जल्द हो सकती है जिला अध्यक्षों की घोषणा, 50 में से 48 जिलों में पैनल तैयार, देखिये पूरी सूची




