Next Story
Newszop

(अपडेट) ईडी का छापा : पूर्व विधायक अंबा से जुड़े लोगों के ठिकानों से 15 लाख और कई दस्तावेज बरामद

Send Push

रांची, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कुल 15 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। छापेमारी के दौरान अंबा के भाई अंकित राज और पिता योगेंद्र साव के बालू के अवैध कारोबार में लिप्त होने से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।

वहीं सीए बादल गोयल के ठिकानों से 15 लाख रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये जाने की सूचना है। इसके आधार पर ईडी अधिकारियों का एक दल सीए बादल गोयल से पूछताछ कर रहा है। ईडी ने छापेमारी के दौरान अंबा के परिवार के करीबी रहे मंटू सोनी के हजारीबाग स्थित घर पर भी छापा मारा।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, उनके निजी सहायक (पीए) और चार्टर्ड आकाउंटेट(सीए) सहित छह लोगों के कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दायरे में पेट्रोल पंप के मालिक और बालू के व्यापारियों को भी शामिल किया गया। पूर्व विधायक और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की यह दूसरी घटना है।

ईडी ने शुक्रवार की सुबह अंबा प्रसाद से जुड़े लोगों के रांची और हजारीबाग के कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने आंबा प्रसाद और उसके सीए बादल गोयल, पीए संजीत कुमार और पेट्रोल पंप के मालिक प्रेम सिंह के ठिकानों पर छापा मारा। इसके अलावा बालू कारोबारी मनोज दांगी और पंचम कुमार के ठिकानों पर छापा मारा।

इससे पूर्व ईडी ने अंबा प्रसाद व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर पहली बार 18 मार्च 2024 को छापा मारा था।छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज और पूछताछ के बाद मिली महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर ईडी ने दूसरी बार छापेमारी की है।

ईडी ने आर्थिक अपराध सूचना रिपोर्ट ( इसीआइआर) में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ विभिन्न थानों दर्ज 12 से अधिक प्राथमिकी को शामिल किया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में रंगदारी,जमीन कब्जा, एनटीपीसी के काम को बाधित करने अलावा टाईगर ग्रुप नामक प्रतिबंधित संगठन बनाने का आरोप है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now