मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सूर्यगढ़ कलेक्शन व चुनार फोर्ट प्रा. लि. चुनार की ओर से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने चुनार क्षेत्र के सौ युवाओं के भविष्य की राह आसान कर दी है।
आयोजन समिति के अनुसार तीन दिनों में कुल 515 युवाओं ने आवेदन किया, जिनमें से 100 युवाओं का चयन होटल इंडस्ट्री में किया गया। चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के लिए राजस्थान स्थित सूर्यगढ़ जैसलमेर, नरेंद्र भवन तथा लक्ष्मी निवास पैलेस बीकानेर भेजा जाएगा।
चुनार फोर्ट प्रा. लि. के महाप्रबंधक प्रीतम सिंह चौहान ने बताया कि चयनित युवाओं को दो बैचों में विभाजित कर प्रतिष्ठित होटलों में तीन वर्ष का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही चयनित युवाओं को चुनार फोर्ट हेरिटेज होटल में नौकरी का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हर छह माह पर इस तरह का रोजगार मेला आयोजित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
रोजगार मेले में शामिल युवाओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजन समिति की ओर से प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस पहल ने युवाओं को न सिर्फ उम्मीद दी, बल्कि उनके भविष्य की दिशा तय करने का अवसर भी प्रदान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
दो पतियों के बाद प्रेमी ने दी दर्दनाक मौत, जानें रचना की कहानी
अब खोई चीजें खुद बताएंगी अपना पता, तकनीक ने रचा नया इतिहास
CPL 2025: स्टंप आउट के बाद बेकाबू हुए निकोलस पूरन, पिच पर ही हाथ पीट-पीटकर निकाली भड़ास; देखिए VIDEO
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत नहीं ये देसीˈˈ नुस्खा करेगा परमानेंट काम
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसीˈˈ भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया