राजगढ़,13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर एक नई पहचान बनाई है. कभी विकासशील देशों की श्रेणी में गिना जाने वाला भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरे स्थान की ओर तेजी से अग्रसर है. यह बातें प्रदेश के राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने Monday को मप्र के राजगढ़ विधायक निवास पर आयोजित “आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स” के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई. राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि एक समय था जब भारत रक्षा उपकरणों के लिए विदेशों पर निर्भर रहता था, लेकिन आज देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुका है. भारत अब सुपरसोनिक मिसाइल, पनडुब्बी और अन्य आधुनिक हथियारों का स्वदेशी निर्माण कर रहा है और इन्हें दुनिया के कई देशों को निर्यात भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की जिस दिशा में कदम बढ़ाया है, वह अब एक सशक्त राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है.
राज्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान भारत की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया संकट में थी, तब भारत ने न केवल अपने नागरिकों को वैक्सीन उपलब्ध कराई बल्कि कई देशों को निशुल्क वैक्सीन देकर “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को साकार किया. यह भारत की वैज्ञानिक क्षमता और आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण है.
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं. उन्होंने बताया कि नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों के अंतर्गत अब केवल दो दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखी गई हैं, जिससे कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया गया है. किसानों के हित में सरकार ने सिंचाई उपकरणों और कीटनाशकों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दी है, जिससे कृषि लागत में कमी आएगी और किसानों की आय बढ़ेगी.
इस अवसर पर राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब केवल उत्पादन में स्वदेशीकरण नहीं है, बल्कि यह एक मानसिकता है, ऐसी सोच जो भारत को किसी भी वस्तु या सेवा के लिए विदेशों पर निर्भर न रहने दे. उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत बने और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिले.
महासम्मेलन में पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, प्रताप मंडलोई, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोना सुस्तानी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू, जिला महामंत्री देवीसिंह सौंधिया, अमित शर्मा, मनोज हाड़ा, केदार काका, मनीष जोशी, अनिता वर्मा, पूजा सौंधिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह 21वीं सदी के भारत की नई दिशा और नई परिभाषा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब न केवल आर्थिक शक्ति बन रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर विचार, तकनीक और संसाधनों का नेतृत्वकर्ता बनकर उभर रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
मुंबई में टीआईएसएस के 12 से ज्यादा छात्रों पर मामला दर्ज, जीएन साईबाबा की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप
योगी का सरप्राइज: दीपावली से पहले UP कर्मचारियों को ₹1,022 करोड़ का बोनस
Dhruv Jurel ने तोड़ा Bhuvneshwar Kumar का बेहद ही अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के नंबर-1 खिलाड़ी
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों ने ली 6 की जान, तीन घायल: मानवाधिकार संगठन
संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक 30 अक्टूबर से जबलपुर में