हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध हरिद्वारा कांवड़ मेला को शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में मंगलौर क्षेत्र में तय मानकों से अधिक क्षमता वाले डीजे सिस्टम लाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
हरिद्वार पुलिस ने शनिवार को तीन दर्जन से अधिक डीजे सिस्टम मौके पर उतरवाकर वापस भेज दिया। यह सभी डीजे तय ध्वनि सीमा, साइज एवं नियमों के विरुद्ध पाए गए थे।
कांवड़ मेला के नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैरोला ने स्पष्ट किया है कि कोई भी डीजे तय मानकों के विपरीत पाया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी, जिसमें डीजे को सीज करना, वाहन जब्त करना और आवश्यकता अनुसार अभियोग दर्ज करना शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाईˈ
शादीशुदा लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को सरेआम नग्न कर पूरे गांव में घुमायाˈ
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी, बोलीं, बिना मतलब बोले जा रही हैˈ
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली
जर्मनी में फ्री में पाएं डिग्री! टॉप-5 सरकारी यूनिवर्सिटीज, जहां नहीं ली जाती एक भी रुपये फीस