Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 22 लाख के इनामी 4 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Send Push

– आत्मसमर्पित नक्सलियों में डॉक्टर एवं नक्सली दम्पति शामिल

कोंडागांव, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के समक्ष नक्सली दम्पति सहित 22 लाख के इनामी 4 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सली जिला कोण्डागांव, कांकेर, बस्तर, दन्तेवाड़ा, मानपुर-मोहला क्षेत्रों में सुरक्षा बलों पर फायरिंग, आम नागरिक की हत्या, लूटपाट, अपहरण और आगजनी जैसे विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।

कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रुपये प्रदान किया गय। बस्तर में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किए जा रहे हैं। समय-समय पर सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल प्रभावित ग्रामों में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत दी जाने वाली सुविधाओं की लाभ की जानकारी बैनर-पोस्ट-पाम्पलेट आदि के माध्यम से अवगत करायी जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप नक्सलियों द्वारा स्वयं आगे बढ़कर शासन के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लेने के लिए आत्मसमपर्पण किया जा रहा है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में आठ लाख-आठ लाख के इनामी मानपुर डिवीजन अन्तर्गत कोतरी एरिया कमेटी प्रभारी, डीव्हीसी एम लक्ष्मण कोर्राम उर्फ जुन्नू (30) निवासी कोटमेटा थाना पुंगारपाल तथा कंपनी नं. 5 का सदस्य पीपीसी एम एवं वर्तमान में नक्सली डॉक्टर सखाराम (30), जाति -राउत निवासी ग्राम छोटे ओड़ागांव शामिल हैं। इनके साथ ही पांच लाख की इनामी मानपुर डिवीजन अन्तर्गत कोतरी एरिया कमेटी सदस्या मड्डो उर्फ जरीना पति लक्ष्मण कोर्राम (25) निवासी ग्राम ढंकापारा, थाना कोड़ेनार, जिला बस्तर तथा एक लाख का इनामी गवाड़ी जनताना सरकार अध्यक्ष पांडूराम (40) जाति गोंड निवासी ग्राम राये, थाना आमाबेड़ा जिला कांकेर ने भी आत्मसमर्पण किया है।

———

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now