जौनपुर,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले भर में भाई दूज का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाई के माथे पर अक्षत तिलक किया, आरती उतारी, मिठाई खिलाई और दीर्घायु की कामना की. वहीं भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए. इस मौके पर बाजार में भी भारी भीड़ रही.भैयादूज पर बहनों ने भाईयों की लंबी उम्र और सुख समृद्धि और मंगलकामना के लिए व्रत रखा. कहीं बहनें अपने भाइयों के घर भाई दूज मनाने के लिए पहुंचीं, तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे. इस दौरान सुबह से ही बाजार में भीड़ रही. बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाई, गोला आदि की खरीदारी की. भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे. बहनों ने अपने भाइयों को रोली, चावल से तिलक किया, आरती उतारी और मिठाई खिलाई. साथ ही भाइयों की सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने रक्षा का संकल्प लिया.
मिठाई और गोलों की खूब हुई बिक्रीदीपावली के पंच महोत्सव के अंतिम दिन मिठाइयों की दुकानों पर एक बार फिर भीड़ रही. भाइयों के लिए बहनों ने जमकर मिठाई खरीदी. इसके अलावा नारियल गोला और बताशे की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही. गोला की मांग कई गुना बढ़ गई. बाजार में बहनों के उपहार के लिए लोगों की साड़ी, रेडीमेड गारमेंट, सराफ आदि की दुकानों से भी काफी खरीदारी की गई.
बसों, ट्रेनों में रही भीड़
भैया दूज के पर्व पर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुबह से भीड़ रही. भैया दूज पर्व पर रोडवेज बसों के चक्कर बढ़ाने के बावजूद यात्रियों की बस स्टैंड पर काफी भीड़ रही. जैसे-तैसे यात्री बसों में सवार हुए. रेलवे स्टेशन का भी यही हाल रहा. टैक्सी स्टैंड पर भी कोई टैक्सी नजर नहीं आई. कही कही अन्नकूट पूजन के लिए भगवान शिव को भाई के रूप में मानकर उनकी गोबर से मूर्ति बनाकर पूजन किया और सुपाड़ी और चना कूटकर उसे भाई को मिठाई के साथ खिलाया.भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

अमेरिका में लेफ्टिनेंट गवर्नर बनने के पूरे चांस... हैदराबाद में जन्मीं भारत की बेटी का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन?

Chhath Puja 2025 In Periods Rules : मासिक धर्म में छठ व्रत के क्या हैं नियम, क्या अर्घ्य दे सकते हैं और प्रसाद तैयार कर सकते हैं?

'मुसलमानों को बनाया बंधुआ वोट बैंक', तेजस्वी यादव पर चिराग पासवान और AIMIM का डबल अटैक

2026 में सोने की कीमतों को लेकर Baba Vanga ने की है ये भविष्वाणी, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर व्यापारिक गतिविधियां बंद, चमन क्रॉसिंग खोलने का दावा गलत





